दोस्तों हमे लगातार कमेंट्स आ रहे थे की विभिन्न विषयों के साथ साथ Computer GK in Hindi का भी प्रश्न डाला जाय। आज हम आपके लिए सामान्य कंप्यूटर से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। आज कम्प्यूटर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है और लगभग हर जगह कंप्यूटर से काम होने लगा है। अब हर स्कूल से लेकर सरकारी ऑफिस में भी कंप्यूटर का उपयोग होने लगा है। और विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में भी कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाने लगे हैं।
Computer GK in Hindi for All Exams
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK in Hindi) आज लगभग सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है क्योंकि अब हर विभाग ऑनलाइन हो चूका है। हमने सभी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक टॉपिक से महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किया है।
इसे भी पढ़े – कंप्यूटर इनपुट-आउटपुट डिवाइस के 10 उदहारण
Benefits of Computer GK in Hindi
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Computer GK in Hindi का अभ्यास करके अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी को और भी बेहतर कर सकते हैं। इस कोर्स की निम्न कुछ विशेषताएं है।
Computer GK for Competitive Exams
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Computer GK Questions in Hindi लगभग अब सभी परीक्षाओं के लिए आवश्यक हो गया है। निम्न कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाएं हैं जिनमे सामान्य कंप्यूटर (Computer GK) से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
- बैंकिंग – क्लर्क, पी.ओ
- रेल्वे – एनटीपीसी, ग्रुप सी, ग्रुप डी, एएलपी
- मंडी निरीक्षक, पटवारी, हॉस्टल वार्डन
- डाटा एंट्री ऑपरेटर, अमीन, विद्युत विभाग
- आरबीआई, एलआईसी
- एसएससी – सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस
- टीईटी, सी-सैट, शिक्षक भर्ती परीक्षा
- अन्य विभिन्न राज्य स्तरीय परीक्षाएं
Competitive Exam Computer GK Syllabus
देखा गया है की अधिकाश परीक्षाओं (Competitive Exam) में केवल सामान्य कंप्यूटर ज्ञान General Computer Question in Hindi के की सवाल ही पूछे जाते हैं क्योंकि चयन के बाद इन्हें कंप्यूटर में बेसिक कार्य करना होता है। जैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, पॉवरपॉइंट, पेंट, प्रिटर या इनपुट आउटपुट डिवाइस में कार्य करना।
- कंप्यूटर के उपयोग – कंप्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है एवं किस लिए किया जाता है। इतिहास और इसकी सामान्य जानकारी
- कंप्यूटर के प्रमुख भाग – सी.पी.यू एवं अन्य डिवाइस
- इंटरनेट के उपयोग – ईमेल, डॉक्यूमेंट, वेबसाइट, विभिन्न ब्राउज़र एवं सर्च इंजन
- प्रिंटर के प्रकार – इंकजेट, लेज़रजेट एवं अन्य प्रिंटर
- कंप्यूटर का कार्यालय उपयोग – कंप्यूटर का ऑफिस में क्या और कैसे उपयोग है
- एंटीवायरस के उपयोग – एंटीवायरस क्या है, वायरस क्या है
- सीडी / डीवीडी के बारे में – सी.डी और डी.वी.डी की जानकारी
- पापुलर सर्च इंजन के बारे में – विभिन्न सर्च इंजन और इनसे जानकारी कैसे निकाली जाये
- मल्टीमीडिया के उपयोग – ऑडियो, विडियो, और टेक्स्ट फाइल की जानकारी
- इनपुट और आउटपुट डिवाइस – विभिन्न प्रकार के इनपुट और आउटपुट डिवाइस
- ऑफिस एप्लीकेशन और उपयोग – ऑफिस में उपयोग होने वाले मुख्य एप्लीकेशन की जानकारी (MS-Word, MS-Excel, MS-PowerPoint, Adobe Reader)
- डेटाबेस और फाइल मैनेजमेंट – कंप्यूटर डेटाबेस और फाइल मैनेजमेंट की जानकारी
- मेमोरी और स्टोरेज डिवाइस के प्रकार और इनकी उपयोग जानकारी
- शॉर्टकट की – कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन के शॉर्टकट की
- नेटवर्किंग और संचार – लोकल एरिया नेटवर्क, वाइड एरिया नेटवर्क, इंटरनेट, इंट्रानेट, मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
इसे भी पढ़े – कंप्यूटर के मुख्य भाग और मेमोरी इकाई?
MCQ Computer Questions in Hindi
हमने विभिन्न परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक टॉपिक से महतवपूर्ण प्रश्नों (MCQ Computer Questions in Hindi) को सम्मिलित किया है। कंप्यूटर के प्रश्न Computer Questions in Hindi जो पूर्व वर्ष के परीक्षाओं में आये हैं और उन्ही के समान अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी सम्मिलित किया है। इन MCQ Computer Questions in Hindi का अभ्यास करके आप Computer GK में अपनी पकड़ को और अच्छी बना सकते हैं।
1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
- (A) वॉन न्यूमेन
- (B) जे एस किल्बी
- (C) चार्ल्स बैबेज
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (C) चार्ल्स बैबेज
2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
- (A) ATARIS
- (B) ENIAC
- (C) TANDY
- (D) NOVELLA
Answer : (B) ENIAC
3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
- (A) 1949
- (B) 1951
- (C) 1946
- (D) 1947
Answer : (C) 1946
4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
- (A) 1977
- (B) 2000
- (C) 1955
- (D) 1960
Answer : (D) 1960
5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
- (A) गणना करनेवाला
- (B) संगणक
- (C) हिसाब लगानेवाला
- (D) परिगणक
Answer : (B) संगणक
6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
- (A) 5 दिसम्बर
- (B) 14 दिसम्बर
- (C) 22 दिसम्बर
- (D) 2 दिसम्बर
Answer : (D) 2 दिसम्बर
7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Central Processing Unit
- (B) Central Problem Unit
- (C) Central Processing Union
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (A) Central Processing Unit
8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
- (A) Google
- (B) Yahoo
- (C) Baidu
- (D) Wolfram Alpha
Answer : (D) Wolfram Alpha
9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
- (A) माऊस
- (B) की-बोर्ड
- (C) स्कैनर
- (D) इनमें से सभी
Answer : (D) इनमें से सभी
10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होता है ?
- (A) 1024 बाइट
- (B) 1024 मेगाबाइट
- (C) 1024 गीगाबाइट
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (A) 1024 बाइट
11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होता है ?
- (A) 1024 KB
- (B) 1024 MB
- (C) 1024 GB
- (D) 1024 TB
Answer : (A) 1024 KB
12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होता है ?
- (A) 1024 KB
- (B) 1024 MB
- (C) 1024 GB
- (D) 1024 TB
Answer : (B) 1024 MB
13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई.सी (IC) चिप बनते हैं ?
- (A) क्रोमियम से
- (B) आयरन औकसाइड से
- (C) सिल्वर से
- (D) सिलिकॉन से
Answer : (D) सिलिकॉन से
14. इन्टरनेट के पते में HTTP का सही विस्तृत रूप है ?
- (A) Higher Text Transfer Protocol
- (B) Higher Transfer Tex Protocol
- (C) Hybrid Text Transfer Protocol
- (D) Hyper Text Transfer Protocol
Answer : (D) Hyper Text Transfer Protocol
15. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
- (A) बेसिक
- (B) जावा
- (C) लोगो
- (D) पायलट
Answer : (C) लोगो
16. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
- (A) इनटेल
- (B) विशेष कार्य कार्ड
- (C) RAM
- (D) CPU
Answer : (D) CPU
17. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
- (A) सॉफ्टवेयर
- (B) माइक्रोचिप
- (C) मॅक्रोचिप
- (D) सभी कथन सत्य है
Answer : (B) माइक्रोचिप
18. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
- (A) मेमोरी
- (B) डाटा
- (C) आउटपुट
- (D) इनपुट
Answer : (C) आउटपुट
19. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
- (A) मेमोरी द्वारा
- (B) सी पी यू द्वारा
- (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
- (D) पेरिफेरल्स द्वारा
Answer : (B) सी पी यू द्वारा
20. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
- (A) आउटपुट
- (B) प्रोसेस
- (C) इनपुट
- (D) सभी
Answer : (B) प्रोसेस
Multiple Choice Computer GK Questions
कम्प्यूटरीकृत बहुविकल्पीय परीक्षण प्रश्न (Computer GK Questions) बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान में पूछताछ का एक संग्रह है, जिनमें से प्रत्येक में कई संभावित प्रतिक्रियाएँ शामिल हैं। इन पूछताछ का उद्देश्य हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग भाषाओं, इंटरनेट, और अधिक सहित कंप्यूटर से संबंधित विषयों की एक श्रृंखला के साथ किसी की समझ और परिचितता को मापना है। किसी व्यक्ति की कंप्यूटर साक्षरता और ज्ञान का आकलन करने के लिए Computer Questions in Hindi का अक्सर क्विज़, प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कारों में उपयोग किया जाता है।
21. सीपीयू (CPU) का मुख्य घटक है ?
- (A) कंट्रोल यूनिट
- (B) मेमोरी
- (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
- (D) ये सभी
Answer : (D) ये सभी
22. कंप्यूटर की क्षमता है ?
- (A) निम्न
- (B) उच्च
- (C) सीमित
- (D) असीमित
Answer : (C) सीमित
23. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
- (A) मानव
- (B) कृत्रिम
- (C) शुद्ध
- (D) अन्य
Answer : (B) कृत्रिम
24. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
- (A) सामान्य
- (B) उच्च
- (C) निम्न
- (D) औसत
Answer : (A) सामान्य
25. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
- (A) कंप्यूटर
- (B) मानव-मन
- (C) दोनों में बराबर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (B) मानव-मन
26. E.D.P क्या है ?
- (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
- (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
- (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
- (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
Answer : (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
27. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
- (A) डेटा को
- (B) संख्याओं को
- (C) एकत्रित डेटा को
- (D) यह सभी
Answer : (D) यह सभी
28. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
- (A) चिन्ह को
- (B) संख्या को
- (C) दी गई सूचनाओं को
- (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
Answer : (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
29. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
- (A) मेमोरी
- (B) स्टोरेज
- (C) सी पी यू
- (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट
Answer : (C) सी पी यू
30. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
- (A) एल्गोरिथ्म
- (B) इनपुट
- (C) आउटपुट
- (D) कैलक्युलेशन्स
Answer : (B) इनपुट
31. एक निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
- (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
- (B) नोटबुक कंप्यूटर
- (C) वर्कस्टेशन
- (D) पी. डी. ए.
Answer : (B) नोटबुक कंप्यूटर
32. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
- (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
- (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
- (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
- (D) कोडांतरण से मशीन तक
Answer : (D) कोडांतरण से मशीन तक
33. मल्टी प्रोसेसिंग होती है ?
- (A) एक प्रोसेसर द्वारा
- (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
- (C) बिना किसी प्रोसेसर के
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
34. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
- (A) बबल मेमोरीज
- (B) फ्लॉपी डिस्क
- (C) सी डी–रोम
- (D) कोर मेमोरीज
Answer : (C) सी डी–रोम
35. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
- (A) माइक्रो
- (B) प्रोसेसर
- (C) आउटपुट
- (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
Answer : (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
36. CPU के ALU में होते हैं ?
- (A) RAM स्पेस
- (B) रजिस्टर
- (C) बाइट स्पेस
- (D) इनमें से सभी
Answer : (B) रजिस्टर
37. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) डिस्क यूनिट
- (B) मोडम
- (C) ALU
- (D) कंट्रोल यूनिट
Answer : (C) ALU
38. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
- (A) प्रोसेसर
- (B) इनपुट डिवाइस
- (C) प्रोग्राम
- (D) प्रोटेक्टर
Answer : (A) प्रोसेसर
39. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
- (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
- (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
40. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
- (A) कंट्रोल यूनिट
- (B) ALU
- (C) मेमोरी यूनिट
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (A) कंट्रोल यूनिट
Computer Question Answer in Hindi
आज कंप्यूटर की मदद से हम करोड़ो की गणना बस कुछ ही सेकंड में कर लेते हैं। इसलिए हर क्षेत्र में कंप्यूटर का व्यापक उपयोग होने लगा हैं। इसका असर हमे परीक्षाओं में भी देखने को मिलता है। स्कूल से लेकर सरकारी नौकरी के लिए लिए जाने वाली परीक्षाओं में Computer Question Answer in Hindi में पूछे जाने लगे हैं।
41. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का कार्य है ?
- (A) डेटा डिलीट करता है
- (B) इनवाइस बनाता है
- (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
42. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
- (A) डाटा को प्रोसैस करना
- (B) टैक्सट को स्कैन करना
- (C) इनपुट को स्वीकार करना
- (D) डाटा को स्टोर करना
Answer : (B) टैक्सट को स्कैन करना
43. परिचालन सम्पन्न करता है ?
- (A) एल्गोरिद्म
- (B) अर्थमैटिक
- (C) ASCII
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (B) अर्थमैटिक
44. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
- (A) मदरबोर्ड
- (B) मेमोरी
- (C) CPU
- (D) RAM
Answer : (C) CPU
45. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
- (A) प्रोसैसिंग
- (B) अंडरस्टैंडिंग
- (C) इंप्यूटिंग
- (D) आउटपुटिंग
Answer : (B) अंडरस्टैंडिंग
GK Computer GK in Hindi
अक्सर कंप्यूटर की परीक्षाओं (GK Computer GK in Hindi) में पूर्व में आये प्रश्न बार-बार डाटा बदलकर पूछे जाते हैं। सामान्य कंप्यूटर ज्ञान (GK Computer GK in Hindi) में दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली कुछ एप्लीकेशन के उपयोग और कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के तरीके के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं।
46. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
- (A) गणना कार्य करना
- (B) डेटा का संग्रह
- (C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
- (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
Answer : (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
47. ATM क्या होता हैं ?
- (A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
- (B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
- (C) बैंकों की शाखाएँ
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
- (A) इनपुट
- (B) डेटा
- (C) नंबर
- (D) सभी कथन सत्य है
Answer : (B) डेटा
49. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
- (A) कंप्यूटर
- (B) केस
- (C) प्रोसेसर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (C) प्रोसेसर
50. प्रथम गणना यंत्र है ?
- (A) कैलकुलेटर
- (B) डिफरेंस इंजन
- (C) अबैकस
- (D) घड़ी
Answer : (C) अबैकस
51. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
- (A) बैंक
- (B) शेयर बाजार
- (C) खेल
- (D) पुस्तक प्रकाशन
Answer : (C) खेल
52. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
- (A) जॉन माउक्ली
- (B) ब्लेज पास्कल
- (C) हावर्ड आइकन
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (B) ब्लेज पास्कल
53. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
- (A) जैक्वार्ड
- (B) पावरस
- (C) पास्कल
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : (D) इनमें से कोई नहीं
54. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
- (A) जॉन माउक्ली
- (B) जैक्वार्ड
- (C) चार्ल्स बैबेज
- (D) ब्लेज पास्कल
Answer : (C) चार्ल्स बैबेज
55. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
- (A) सुपर कंप्यूटर
- (B) लैपटॉप
- (C) पर्सनल कंप्यूटर
- (D) नोट बुक
Answer : (A) सुपर कंप्यूटर
56. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
- (A) डिजिटल कंप्यूटर
- (B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
- (C) हाइब्रिड कंप्यूटर
- (D) एनालॉग कंप्यूटर
Answer : (A) डिजिटल कंप्यूटर
57. CRAY क्या है ?
- (A) माइक्रो कंप्यूटर
- (B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
- (C) मिनी कंप्यूटर
- (D) सुपर कंप्यूटर
Answer : (D) सुपर कंप्यूटर
58. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
- (A) प्रथम पीढ़ी
- (B) द्वितीय पीढ़ी
- (C) तृतीय पीढ़ी
- (D) चतुर्थ पीढ़ी
Answer : (C) तृतीय पीढ़ी
59. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
- (A) 1981
- (B) 1980
- (C) 1976
- (D) 1995
Answer : (C) 1976
60. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
- (A) आर्यभट्ट
- (B) सिद्धार्थ
- (C) अशोक
- (D) बुद्ध
Answer : (B) सिद्धार्थ
61. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
- (A) क्रैशिंग
- (B) ट्रैकिंग
- (C) फॉर्मेटिंग
- (D) डाइसिंग
Answer : (C) फॉर्मेटिंग
62. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?
- (A) फ्लॉपी
- (B) हार्ड डिस्क
- (C) CD
- (D) RAM
Answer : (D) RAM
63. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?
- (A) डिवाइस
- (B) प्राइमरी
- (C) सेकेंडरी
- (D) डायरेक्ट मेमोरी
Answer : (C) सेकेंडरी
64. डीवीडी (DVD) क्या है ?
- (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
- (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
- (C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
- (D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क
Answer : (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
65. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?
- (A) DIMM
- (B) BUS
- (C) ALU
- (D) Register
Answer : (C) ALU
66. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?
- (A) पेरिफेरल्स
- (B) फ्लैश मेमोरी
- (C) CMOS
- (D) BUS
Answer : (D) BUS
इसे भी पढ़े – कंप्यूटर इनपुट-आउटपुट डिवाइस के 10 उदहारण
67. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
- (A) मदर बोर्ड
- (B) फादर बोर्ड
- (C) की बोर्ड
- (D) ये सभी
Answer : (A) मदर बोर्ड
68. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
- (A) पब्लिक कंप्यूटर
- (B) पर्सनल कंप्यूटर
- (C) प्राइवेट कंप्यूटर
- (D) (B) और (C) दोनों
Answer : (B) पर्सनल कंप्यूटर
69. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
- (A) रिंग
- (B) पोर्ट
- (C) बस
- (D) येश
Answer : (B) पोर्ट
70. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
- (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
- (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
- (C) इण्डियन ब्रेन मशीन
- (D) इण्डियन विजनेस मशीन
Answer : (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
71. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?
- (A) BUS
- (B) MINI
- (C) USB
- (D) MIDI
Answer : (D) MIDI
72. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?
- (A) मदरबोर्ड
- (B) प्रोसैसर
- (C) सेमी कंडक्टर
- (D) कोप्रोसैसर
Answer : (A) मदरबोर्ड
73. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
- (A) CPU
- (B) फ्लॉपी डिस्क
- (C) डिस्क ड्राइव
- (D) हार्डवेयर
Answer : (C) डिस्क ड्राइव
74. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?
- (A) हार्ड डिस्क
- (B) ROM
- (C) RAM
- (D) सर्किट बोर्ड
Answer : (D) सर्किट बोर्ड
75. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?
- (A) CPU
- (B) पेरिफेरल डिवाइस
- (C) स्लॉट
- (D) पेग्स
Answer : (C) स्लॉट
यदि किसी प्रश्न में भूलवश या त्रुटिवश गलती हुई हो, तो कृपया हमे हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सूचित करें ताकि हम उसमे जरुरी बदलाव कर सके और अन्य सभी दोस्तों तक सही जानकारी पंहुचा सकें।
अधिक पूछे जाने वाले सवाल
कंप्यूटर में कौन कौन से प्रश्न आते हैं?
कंप्यूटर में सामान्य उपयोग में होने वाले एप्लीकेशन और वर्तमान में चल रही कंप्यूटर समस्याओं के बारे में ही अधिकतम प्रश्न पूछे जाते हैं। जैसे कंप्यूटर वायरस, ब्राउज़र, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, शॉर्टकट, इनपुट-आउटपुट डिवाइस इत्यादि पूछे जाते हैं।
कंप्यूटर का आविष्कार किसने क्या है?
यह सबसे अधिक बार पूछा जाने वाला प्रश्न है। कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बेबेज ने किया है। इसके बारे में हम सभी छोटी कक्षाओं से पढ़ते आ रहे हैं।
कंप्यूटर के दिमाग को क्या कहते हैं?
सीपीयू (CPU) को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है। यह लगातार कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों का पालन करता है जो यह बताता है कि किस आंकड़े का आंकलन करना है।
- आखिरी अपडेट: 6 मिनट पहले
हमें आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। कृपया इस लेख के बारे में अपने विचार और सुझाव हमें बताएं। अधिक जानकारी पढ़ते रहने और नई अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो और सब्सक्राइब करें।