CGBSE 10 Result @cgbse.nic.in – छ.ग बोर्ड कक्षा 10वी परिणाम 2024

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड द्वारा CGBSE 10 Result जल्द ही मई माह में घोषित किया जायेगा। शिक्षा मण्डल ने सूचना जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है।

छ.ग शिक्षा बोर्ड ने बताया है CGBSE 10 Result सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @cgbse.nic.in और परीक्षा परिणाम पार्टनर वेबसाइट स्टडी डिसकस पर रिलीज़ की जाएगी। रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम नीचे दिए गए बॉक्स में भरकर देख सकते हैं।

10th CGBSE Result @cgbse.nic.in

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल प्रतिवर्ष फरवरी-मार्च में कक्षा 10वी और 12वी की परीक्षाये आयोजित करता है और परीक्षा सम्पूर्ण होने के कुछ ही दिन बाद उत्तरपुस्तिकाओं की जांच शुरू हो जाती है। मूल्यांकन का कार्य पूरा होते ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाता है।

अवलोकनविवरण
बोर्ड का नामछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
परीक्षा का नामकक्षा 10वीं बोर्ड
परीक्षा मोडऑफलाइन
परीक्षा माहफरवरी-मार्च
परिणाम का मोडऑनलाइन
परिणाम समयमई
रिजल्ट वेबसाइटstudydiscuss.in

छ.ग बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम, मेरिट लिस्ट देखें

How to Check CGBSE 10 Result | 10th CGBSE Result

  • छ.ग बोर्ड कक्षा 10वी परीक्षा परिणाम जांचने के लिए आपको अपना रोल नंबर याद होना चाहिए।
  • निचे दिए गए खाली बॉक्स में अपना कक्षा 10वी का रोल नंबर को दर्ज करें।
  • ध्यान रहे रोल नंबर को सिर्फ डिजिट में भरना है अन्यथा आपको पेज में त्रुटी दिखाई देगी।
  • रोल नंबर भरने के बाद आपको “परिणाम देखें” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही “परिणाम देखें” बटन को दबाएंगे आपके सामने परीक्षा परिणाम खुल जायेगा।
  • परीक्षा परिणाम को मोबाइल में सेव करने के लिए आप इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या फिर कंप्यूटर में प्रिंट आप्शन पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं।

Live Class 10th CGBSE Result

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल कक्षा 10वीं के रोल नंबर को निचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करके परिणाम देखें बटन पर क्लिक करें। जिससे कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट (10th CGBSE Result) खुल जायेगा।


HIGH SCHOOL (10th) EXAM RESULT 2024
 
अपना रोल नंबर दर्ज करें
 


ध्यान रहे

नेट पर प्रकाशित परिणाम परीक्षार्थियों की तत्काल जानकारी के लिए हैं। इन्हें मूल मार्कशीट नहीं माना जा सकता है। बोर्ड द्वारा ओरिजिनल मार्कशीट अलग से जारी की गई है।

CG Board Class 12th Result Live

कक्षा 12वी परीक्षा परिणाम देखने के लिए लिंक पर जाये और आवश्यक जानकारी जैसे की रोल नंबर, कैप्चा कोड इत्यादि को भरे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल कक्षा 12वीं परिणाम

CGBSE 10 Result | CGBSE 10th Results

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं के छात्रों की लिखित परीक्षा पूरी कर ली है।  इन परीक्षाओं में पास होने वाले छात्र उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने में सक्षम होंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board) ने 10वी और 12वी की परीक्षाये फरवरी-मार्च में आयोजित की थी। CGBSE 10 Result देखने के स्टेप हमने विस्तार से बताया है। सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम अब सीधे स्टडी डिसकस वेबसाइट पर भी ऑनलाइन उपलब्ध है।

10th CGBSE Result

सीजीबीएसई परिणाम (CGBSE 10 Result | CGBSE 10th Results) सीजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और पार्टनर साईट स्टडी डिसकस पर सभी विद्यार्थीयों के लिए उनकी मार्कशीट की जांच के लिए जारी किया गया गया है। सभी विद्यार्थीयों को ध्यान देना चाहिए कि उच्च शिक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उन्हें सभी विषयों की लिखित परीक्षा को पास करना आवश्यक है। जो छात्र लिखित परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे, उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी, ताकि जांच में कोई गलती होने पर उसे ठीक किया जा सके।

असफल विद्यार्थी

यदि छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं कर पाये हैं, तो उन्हें जुलाई में आयोजित होने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित होना होगा। सभी छात्रों को परीक्षा के उन विषयों के लिए उपस्थित होना होगा जिसमें वे विफल रहे हैं।

जो विद्यार्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में सक्षम हैं, वे इस शैक्षणिक सत्र में उच्च शिक्षा कक्षाओं में प्रवेश पाने में सक्षम होंगे। विद्यार्थीयों को सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं और कंपार्टमेंट परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ना चाहिए।

CGBSE 10 Results – 2022 Toppers

सीजी बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित होते ही बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को जारी कर दिया जाता है। परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों के नाम बोर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष अंकों के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। नीचे वर्ष 2022 कक्षा 10वीं के टॉपर्स की सूची दी गई है।

रैंकविद्यार्थी का नामप्राप्तांक
1सुमन पटेल592
1सोनाली बाला592
2अशिफा शाह589
2दामिनी वर्मा589
2जयप्रकाश कश्यप589
2मुस्कान अग्रवाल589
2कहेफ अंजुम589
2कमलेश सरकार589
3कृष कुमार588
3ग्रीत चंद्रा588
3हर्शिका चौरडिया588
4सौम्या यादव587
4साक्षी सिंह587
5विवेक देवांगन586
5हिमांगी हलदार586
5खिर्मती राठिया586
5नेहा तिवारी586
5देवकी पटेल586
5रीतू साव586
5प्रेम बिसवास586
साईटवेबसाइट
छ. ग बोर्ड मुख्य साईटविजिट करें
छ. ग बोर्ड रिजल्टविजिट करें
छ. ग बोर्ड उत्तरपुस्तिकाविजिट करें
छ. ग बोर्ड प्रश्न पत्रविजिट करें

अगर आप हमारे साईट से परीक्षा परिणाम नहीं देख पा रहे या कोई त्रुटी आ रही है तो हमें सूचित करें, हम जल्द से जल्द आपकी समस्याओ का निराकरण करेंगे।

अधिक पूछे जाने वाले सवाल

सीजी बोर्ड 10वीं परीक्षा कब होगी?

सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वी की मुख्य परीक्षा फरवरी और मार्च के मध्य प्रति वर्ष होती है। यह समय सारणी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा तैयार की जाती है।

सीजीबीएसई 10वीं परिणाम कब घोषित किया जाएगा?

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम जल्द ही इसके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। विद्यार्थी ऊपर दिए गए चरणो का पालन करके आसानी से मोबाइल पर अपनी रिजल्ट देख सकते हैं।

  • आखिरी अपडेट: 6 मिनट पहले

हमें आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। कृपया इस लेख के बारे में अपने विचार और सुझाव हमें बताएं। अधिक जानकारी पढ़ते रहने और नई अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो और सब्सक्राइब करें।

[social-share-display display="1713108205" force="true"]
Study Discuss
Logo