How to Close Bank Account? – बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन

अगर आप भी अपना बैंक खाता कैसे बंद करें (How to Close Bank Account) सोच रहे हैं तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने निचे बताई है। जिसके माध्यम से आप अपनी कोई भी बैंक के खाते को बंद कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए स्वयं खाताधारक को बैंक जाना अनिवार्य है अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। आपकी सरलता के लिए हमने बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखना है इसका एक नमूना आवेदन दिया हैं जिसमे अपनी आवश्यकता अनुसार बदलाव करके सम्बंधित बैंक में जमा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेनिशुल्क 5 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?

वैसे तो बैंक खाता बंद करने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आप अपने शहर को छोड़कर जा रहे है और आपके नई जगह पर उस बैंक का ब्रांच नहीं है तो भी आप इसे बंद करवा सकते हैं। हम में से कई के पास एक से अधिक बैंक में खाते हैं लेकिन सभी बैंक में लेनदेन नहीं होने से बैंक सालाना एक शुल्क लेता है और यह हर वर्ष बढ़ता चला जाता है ऐसे में हम उस खाते को बैंक करवा सकते हैं। खाता बंद करने (How to Close Bank Account) की सम्पूर्ण प्रक्रिया निचे बताई गई है।

How to Close Bank Account? खाता बंद कराने की प्रक्रिया

आपको बता दें की किसी भी बैंक में कोई भी प्रकार का खाता हो (चालु/बचत/सैलरी) इन सबको बंद करवाने के लिए प्रोसेस एक ही है. अगर आप अपना बैंक खाता बंद करवाना चाह रहे है तो नीचे दिए गए How to Close Bank Account को ध्यानपूर्वक पढ़े।

जानकारी के लिए आपको बता दे की अगर आपने अपना बैंक खाता अपने शहर के किसी ब्रांच में खुलवाया था तो इसे बंद कराने के लिए भी आपको वही ब्रांच (होम ब्रांच) जाना पड़ेगा। अन्य ब्रांच में आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

इसे भी पढ़ेऔपचारिक और अनौपचारिक पत्र के प्रकार और प्रारूप

मान लीजिये मेरे पास एक एसबीआई का खाता है जिसे मै बंद करवाना चाहता हूँ तो उसके लिए क्या प्रोसेस करने होंगे? खाता बंद करने (How to Close Bank Account) सम्बंधित सभी जानकारी निचे दिए पॉइंट के माध्यम से समझते हैं:

  • चरण 1 : आपको जिस भी बैंक के खाते को बंद करवाना है उस बैंक होम ब्रांच में जाए और वहां जाकर अकाउंट क्लोसर फॉर्म मागकर भरें।
जिस ब्रांच में आपने अपना बैंक खाता खुलवाया है, उसे होम ब्रांच खाते हैं।
  • चरण 2 : जिस खाते को बंद करवाना चाह रहे हैं उस खाते से सम्बंधित चेक बुक, डेबिट कार्ड, पासबुक इत्यादि को बैंक को वापस कर दे।
  • चरण 3 : अब आप अपना खाता बंद करने के लिए आवेदन को बैंक अधिकारी को दे, सत्यापन के लिए बैंक अधिकारी आपसे आपकी आईडी प्रूफ की मांग कर सकता है। इसलिए आधार कार्ड/पैन कार्ड /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी आईडी प्रूफ साथ लेकर जाये।
  • चरण 4 : जब खाता बंद करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है तो बैंक आपका अकाउंट 5 से 10 दिनों के अन्दर बंद कर देता है।

How to Close Bank Account – खाता बंद करने के नियम

बैंक खाता बंद (How to Close Bank Account) करवाते समय निम्न बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए जिससे आप अपनी बैंक खाते को सफलतापूर्वक आसानी से बंद कर सके।

  • बैंक खाता बंद कराने के लिए स्वयं खाताधारक को बैंक जाना पड़ेगा।
  • खाता बंद करवाने के लिए जहाँ पर खाता खोला गया था उसी ब्रांच पर जाना होगा।
  • एक बार खाता बंद कराने के बाद उसे फिर से चालु नहीं करवा सकते हैं।
  • अगर कोई बकाया राशि है तो उसे चूका दें अन्यथा खाता बंद करने में असमर्थ होंगे।
  • खाता बंद कराने से पहले आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जीरो करना होगा।
  • अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट की कॉपी जरूर प्रिंट कर के रख लें।

इसे भी पढ़ेराशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक करें

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता बंद करने के लिए ब्रांच मैनेजर को आवेदन पत्र

ब्रांच मैनेजर,

भारतीय स्टेट बैंक [शहर]

[बैंक का पता, पिन कोड]

विषय: बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन

प्रिय महोदय,

मेरा आपकी बैंक शाखा में एक सेविंग अकाउंट है, जिसका खाता नंबर 100XX1274XX12752 है। कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण, मैं इस अकाउंट को संचालित करने में असमर्थ हूं। अतः आपसे निवेदन है कि इस अकाउंट को पुर्णतः बंद कर दिया जाए जिससे आगे इसमें कोई भी लेन-देन न हो सके। आवेदन पत्र के साथ, मैं इस अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड, चेकबुक और पासबुक इत्यादि को वापस कर रहा हूं।

मैंने अपने सभी बकाया लेन-देन को पूरा कर दिया है और खाते से जुड़ी सभी लंबित शेष राशि को चूका दिया है। आज दिनाक तक मेरे खाते में कुछ भी बकाया नहीं है और मेरे खाते में मौजूद बैलेंस को नीचे बताए गये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाए।

मैं त्वरित प्रतिक्रिया और खाता बंद करने प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा हूं। कृपया किसी अतिरिक्त जानकारी या दस्तावेज़ की आवश्यकता हो तो मुझे संपर्क करके बताने का कष्ट करें।

धन्यवाद !

दिनांक – DD/MM/YYYY
नाम – अपना नाम लिखे
खाता संख्या – अपना खाता संख्या लिखे
मोबाइल नंबर – अपना मो. नंबर लिखें
हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करें

SBI Account Closure Request Form State Bank of India

खाता बंद करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रिंटेड फॉर्म को भरकर होम ब्रांच में जमा करें।
SBI Account Closure Request Form (CDSL)

———————————————————————————-

इसे भी पढ़ेगांव का नक्शा कैसे देखें घर बैठे ऑनलाइन

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता बंद करने के लिए ब्रांच मैनेजर को आवेदन पत्र

सेवा में,

            श्रीमान् शाखा प्रबंधक अधिकारी,

            यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

रायपुर शाखा, छत्तीसगढ़ – 492002

विषय:- खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

मै राजेश कुमार पिता श्री प्रताप सिंह आपके यूनियन बैंक रायपुर शाखा में एक सेविंग अकाउंट है। जिसका खाता संख्या 1370XX1274XX1274 है। इस खाते को मैं कुछ निजी कारणों से बंद करवाना चाहता हूँ।

मैंने अपने सभी बकाया लेन-देन को पूरा कर लिया है। मेरे खाते में बची हुई शेष राशि को मेरे पिताजी श्री प्रताप सिंह के अकाउंट 1370XX1064XX3979 में ट्रांसफर कर दिया जाए।

धन्यवाद

नाम – राजेश कुमार

हस्ताक्षर –

दिनांक –

———————————————————————————-

दिए गए बैंक खाता बंद (How to Close Bank Account) करने के आवेदन पत्र से आप किसी भी बैंक के खाते को बंद करने के लिए उपयोग कर सकते हैं, कुछ बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन स्वयं देते है जिसे भरकर बैंक में जमा करना होता है।

अधिक पूछे जाने वाले सवाल

क्या मैं ऑनलाइन बैंक खाता बंद कर सकता हूं?

वैसे कुछ ही बैंक है जो ऑनलाइन बैंक खाता बंद करने की अनुमति देता है। अधिकांश बैंक के खाते बंद करने के लिए स्वयं खाताधारक को होम ब्रांच जाने की आवश्यकता होती है।

बैंक खाता बंद करने में कितने दिन लगेंगे?

ज्यादातर मामलों में, बैंक खाते को बंद करने में 2 से 7 दिन का समय लगता है अवकाश को छोड़कर।

क्या एसबीआई खाता बंद करने के लिए शुल्क लेता है?

यदि एसबीआई बचत खाता खोलने के 14 दिनों के भीतर ही बंद कर दिया जाता है, तो बैंक खाता बंद करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है। हालांकि, अगर खाता 14 दिनों के बाद और खाता खोलने के 1 साल पहले बंद किया जाता है, तो ग्राहक से 500 रुपये का शुल्क लिया जाता है।

  • आखिरी अपडेट: 6 मिनट पहले

हमें आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। कृपया इस लेख के बारे में अपने विचार और सुझाव हमें बताएं। अधिक जानकारी पढ़ते रहने और नई अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो और सब्सक्राइब करें।

[social-share-display display="1713108205" force="true"]
Study Discuss
Logo