PRSU Exam Time Table: परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका और प्रश्न पत्र कैसे प्राप्त करें

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने तृतीय सेमेस्टर की बची परीक्षा तथा अन्य सभी सेमेस्टरो, स्नातक और स्नातकोत्तर की वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी उक्त समस्त परीक्षाओं में PRSU Exam Time Table के अनुसार स्नातक के नियमित / स्वाध्यायी / भूतपूर्व / पूरक (अंतिम अवसर), स्नातकोत्तर (स्वाध्यायी), डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एवं एक वर्ष के पाठ्यक्रम के नियमित तथा सेमेस्टर परीक्षा के नियमित / भूतपूर्व / एटीकेटी के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

PRSU Exam Time Table: उत्तरपुस्तिका वितरण

सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका महाविद्यालय में भेजी जा चुकी है। जबकि वार्षिक परीक्षाओं के लिए उत्तर पुस्तिका जल्द ही महाविद्यालय को भेज डी जाएगी। छात्र महाविद्यालय द्वारा तय तिथि को जाकर अपना उत्तर पुस्तिका ले सकते हैं।

  • वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षा में OMR युक्त उत्तरपुस्तिका का वितरण छात्रों के प्रवेश पत्र में उल्लेखित प्रश्न संख्या के अनुसार होगा।
  • बिना उपयोग हुए समस्त उत्तरपुस्तिकाओ को महाविद्यालय को वापस करना होगा।
  • प्रवेश पत्र दिखने पर ही उत्तर पुस्तिका प्रदान किया जायेगा।

छात्र अगर उत्तर पुस्तिका लेने में असमर्थ है तो क्या करें?

यदि छात्र किसी कारणवश विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली उत्तरपुस्तिका लेने में असमर्थ है तो वे स्वयं के द्वारा उत्तरपुस्तिका बना सकते है। इसके लिए निचे दिए कुछ निर्देशों का पलान करे

  1. परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ को विश्व विद्यालय PRSU के वेबसाइट www.prsu.ac.in या www.prsuniv.in में जाकर डाउनलोड करें।
  2. उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ के साथ परीक्षार्थी A-4 साइज़ के पेपर को आवश्यकता अनुसार स्टेपल कर दे।
  3. A-4 के अलावा अन्य साइज़ के पेपर का उपयोग ना करे।
  4. उत्तरपुस्तिका के लिए अधिकतम 32 पृष्ठ तक ही उपयोग करें।
  5. विद्यार्थी उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर लघु हस्ताक्षर तथा अंतिम पृष्ठ पर पूर्ण हस्ताक्षर जरुर करे।
  6. प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग उत्तरपुस्तिका बनाना है।

इसे भी पढ़ेHow to Write Exam Paper: बोर्ड परीक्षा में लिखने के 8 महत्वपूर्ण टिप्स

PRSU Exam प्रश्न पत्र कैसे और कहाँ से प्राप्त करे

  • विश्वविद्यालय द्वारा घोषित समय सारिणी के अनुसार प्रश्न पत्र वितरित किया जायेगा।
  • महाविद्यालय आपको आपके रजिस्टर ईमेल पते या WhatsApp पर प्रश्न पत्र परीक्षा के चालू होने के कुछ मिनट पहले भेजेगा।
  • विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर जाकर भी प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रश्न पत्र 30 मिनट पहले अपलोड किया जायेगा।

PRSU उत्तरपुस्तिका को परीक्षा केंद्र में जमा कैसे करें

परीक्षार्थी अपनी अंतिम परीक्षा समाप्त होने के 5 दिन के अन्दर समस्त उत्तर पुतिकाओं को अपने प्रवेश पत्र में अंकित पते पर एक ही लिफाफे में बंद करके जमा करेंगे। यही आप उत्तरपुस्तिका जमा करने में असमर्थ है तो आप स्पीड पोस्ट से महाविद्यालय के पते (प्रवेश पत्र में अंकित पते) पर भेज सकते है। उत्तरपुस्तिका के बंद लिफाफे के ऊपर, निचे दी गई जानकारी जरुर लिखे।

नाम————————–
कक्षा————————–
रोल नंबर————————–
नामांकन क्रमांक————————–
उत्तरपुस्तिका की संख्या————————–
[social-share-display display="1713108205" force="true"]
Study Discuss
Logo