SBI Balance Check Number : एसबीआई बैलेंस टोल-फ्री नंबर

जिन कस्टमर्स का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक खाता है, वे टॉल-फ्री SBI Balance Check Number का उपयोग करके अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके आलावा आप SMS बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग और यूपीआई आदि के ज़रिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग सबसे अधिक पॉपुलर है क्योंकि इसमें कोई शुल्क नहीं लगता है और सीधे मोबाइल से बिना इन्टरनेट के बैलेंस जान सकते हैं।

इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा हर किसी के पास नहीं है और इसके लिए उपोगकर्ता को स्मार्टफोन मोबाइल चलाने का ज्ञान होना चाहिए। लेकिन SMS या मिस्ड कॉल बैंकिंग में सिर्फ एक कॉल से बैलेंस का पता कभी भी कही भी लगा सकते हैं।

SBI Balance Enquiry : बैलेंस चेक कैसे करें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) या एसबीआई खाते का शेष बैलेंस जांच करने (SBI Balance Enquiry) के लिए कई तरीके हैं जिनमे कुछ ऑफलाइन और कुछ ऑनलाइन तरीके शामिल है।

इसे भी पढ़ेराशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखे, राशन कार्ड सूची

ऑफलाइन तरीके में मिस्ड कॉल, मेसेज, एटीएम, पासबुक और USSD तरीके हैं वही ऑनलाइन में योनो बैंकिंग और यूपीआई शामिल है। आप अपने सहूलियत के हिसाब से इनमे से कोई भी सर्विस के द्वारा SBI Balance Enquiry कर सकते हैं।

  • मिस्ड कॉल
  • मेसेज बैंकिंग
  • यूपीआई
  • एटीएम
  • USSD
  • योनो बैंकिंग

SBI Balance Check Miss Call Number

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफलाइन बैलेंस चेक करने की बात की जाए तो इसमें SBI Balance Check Miss Call Number से बैलेंस जानने का तारिका सबसे प्रचलित है। सिर्फ एक मिस कॉल करते ही आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते की बैलेंस की पूरी जानकारी मेसेज के माध्यम से आपको भेज दी जाती है।

SBI Balance Check Miss Call Number का उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल पर एक वैध्य रिचार्ज प्लान होना चाहिए। हालाँकि कॉल करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल पर आउटगोइंग कॉल की सुविधा होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेनिशुल्क 5 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं

एसबीआई ग्राहकों को इस सेवा के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 07208933148 पर REG <SPACE> <A/C Number> लिखकर एक SMS भेजना है। रजिस्ट्रेशन मेसेज भेजने के बाद आपको बैंक से एक कंफ्रमेंशन मैसेज आयेगा जिसमें लिखा होगा कि आपके मोबाइल पर मिस्ड-कॉल बैंकिंग की सेवायें चालू कर दी गई है।

SBI Balance Check Number

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मिस्ड कॉल से बैलेंस जानने (SBI Balance Check Number) की सुविधा अत्यंत ही सुविधाजनक है। जब चाहे तब सिर्फ एक कॉल से कही भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होती है।

  • Missed Call Balance Check – 09223766666

अपना एसबीआई खाता का बैलेंस चेक करने के लिए निचे दिए गए SBI Balance Check Number पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें, तीन घंटी जाने के बाद कॉल स्वतः ही कट जायेगा और आपको स्टेट बैंक की तरफ से एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे आपकी खाते में वर्तमान में कितना बैलेंस है बताया जायेगा। यह बैंकिंग सेवा देश के अन्य बैंकों द्वारा भी दी जाती है।

1. SBI Balance Check Number – Registration

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मिस्ड कॉल (SBI Balance Check Number) सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

  • यदि आपका मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल सेवा के लिए रजिस्टर्ड नहीं है तो रिप्लाई में एक मेसेज आयेगा जैसा निचे दिखाया गया है।
Dear Customer, Your mobile number is not registered for this facility, to register for SBI Quick facility, send a SMS REG Account Number to 917208933148
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG [A/C Number] 07208933148 पर मेसेज भेजे।
    • उदाहरण REG 1000001010101010 भेजे 07208933148 पर
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सफल/असफल पंजीकरण का संकेत देने वाला पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।
Dear SBI Customer, You are successfully registered for the SBI Quick facility.
For full list of services: SMS as HELP to +917208933145
Download SBI Quick App, State Bank Team.
  • यदि सफलता का मेसेज प्राप्त होता है तो आप सेवाओं का उपयोग शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेबैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखें ?

2. SBI Balance Check SMS

मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने के अलावा मेसेज (SBI Balance Check SMS) के द्वारा भी बैलेंस, स्टेटमेंट और अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से एक SBI Balance Check SMS करना होता है जिसके तुरंत बाद ग्राहक को अपने खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

SBI Balance Check SMS बैंकिंग उपयोग हेतु कुछ महत्वपूर्ण मेसेज के फॉर्मेट निम्न हैं जिसका उपयोग करके बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, नई चेक बुक रिक्वेस्ट इत्यादि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

  • खाते की शेष राशि (SBI Balance Check SMS) की जानकारी के लिए मेसेज कमांड
BAL to 09223766666
  • एमओडी (MOD) बैलेंस की जानकारी
MODBAL to 09223766666
  • मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए अर्थात खाते पर पिछले 5 लेन-देन की जानकारी पाने के लिए कमांड।
MSTMT to 09223766666
  • ई-स्टेटमेंट पिछले 6 महीने के लिए – आप अपने बचत बैंक खाते के पिछले 6 महीनों के लिए ई-विवरण प्राप्त कर सकते हैं। विवरण आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर पासवर्ड एन्क्रिप्टेड पीडीएफ फाइल के साथ भेजा जाएगा
ESTMT <SPACE> <Account Number> <SPACE> <Code> to 07208933145

कोड आपकी पसंद की कोई भी 4 अंकों की संख्या है जिसका उपयोग आपके पंजीकृत ईमेल पते पर भेजे गए पीडीएफ अटैचमेंट को एन्क्रिप्ट करने के लिए किया जाएगा

  • SMS सेवाओं की पूरी सूची देखने के लिए
HELP to 07208933145
  • भाषा परिवर्तन (हिंदी/अंग्रेजी) – हिंदी भाषा के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के लिए अंग्रेजी लिखकर संदेश भेजें
Hindi/English to 07208933148
  • अब आप एक एसएमएस के जरिए अपना एटीएम कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।
PIN XXXX YYYY to 567676

जहां XXXX एटीएम कार्ड संख्या का अंतिम 4 अंक है और YYYY खाता संख्या का अंतिम 4 अंक है।

  • आप निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से एसबीआई क्विक से डी-रजिस्टर कर सकते हैं।
DREG to 07208933148

इसे भी पढ़ेPlay Offline T Rex Game डायनासोर गेम खेले

3. SBI Balance Check using USSD

USSD का पूरा नाम अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा है, यह एक GSM संचार तकनीक है जिसका उपयोग एक नेटवर्क में मोबाइल फोन और एप्लिकेशन प्रोग्राम के बीच सूचना के आदान प्रदान के लिए किया जाता है। एसबीआई खाताधारक इस सर्विस का उपयोग निशुल्क में कर सकते हैं। USSD के माध्यम से हम निम्न सेवाओं का लाभ ले सकते हैं:

  • अपने अकाउंट बैंलेस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • पिछला 5 ट्रान्जेक्शन अथवा मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अन्य खाते में राशि ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पहले से ही एप्लीकेशन आधारित मोबाइल बैंकिंग सेवा का उपयोग करने वाले खाताधारक USSD सेवाओं का उपयोग नहीं कर सकते। यदि मौजूदा ग्राहक सेवा का लाभ लेना चाहते है, तो उन्हें USSD सेवा के लिए रजिस्टर करने से पहले ऐप आधारित सेवा से फिर से रजिस्टर करना होगा।

  • USSD से बैलेंस इन्क्वारी के लिए *595# डायल करें

एसबीआई उपयोगकर्ता को ‘स्टेट बैंक मोबाइल एप्लिकेशन में आपका स्वागत है’ प्रतिक्रिया मिलेगी। सही आईडी प्रदान करने पर ग्राहक को निम्नलिखित आप्शन मिलेगी। आवश्यक सेवा के लिए दिए गए विकल्पों में से चुनें:

  1. बैलेंस इन्क्वारी
  2. फंड ट्रांसफर
  3. मोबाइल टॉप-अप
  4. MPIN बदलें
  5. MPIN को भूल गए
  6. डी-रजिस्टर

ग्राहक को सही विकल्प के साथ उत्तर देना होगा। उत्तर का चयन करें और दिए गए विकल्पों के सेट में से सीरियल
नंबर को चुनकर Send करें।

How to Do SBI USSD Registration?

एसबीआई अकाउंट होल्डर जो USSD सेवा का उपयोग करके एसबीआई खाते की बैलेंस इन्क्वारी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित फॉर्मेट में SMS करना आवश्यक है:

MBSREG लिखकर नंबर पर भेजें 9223440000 या 567676

एसबीआई अकाउंट होल्डर को SMS के माध्यम से एक User ID और डिफ़ॉल्ट MPIN प्राप्त होगा जिसका उपयोग USSD उपयोग करने के लिए होगा।

USSD मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के उपयोग के लिए जरुरी कमांड, जिसका उपयोग करके बैलेंस की जानकारी, स्टेटमेंट और मोबाइल टॉप-अप कर सकते हैं।

USSD सेवाUSSD कोड
बैलेंस इन्क्वारी*595# डायल करें और यूजर आईडी दर्ज करके ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 1’ चुनें
फंड ट्रांसफर*595# डायल करें और यूजर आईडी दर्ज करके ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 2’ चुनें
मोबाइल टॉप-अप*595# डायल करें और यूजर आईडी दर्ज करके ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 3’ चुनें
डी-रजिस्टर*595# डायल करें और यूजर आईडी दर्ज करके ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 6’ चुनें

4. SBI Balance Enquiry – Passbook

पासबुक से बैलेंस चेक करने के लिए आपको नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच पर विजिट करना होगा। ब्रांच में लगे प्रिटिंग मशीन में अपना पासबुक डाले जिससे वह बारकोड को स्कैन करने के बाद पासबुक पर प्रिटिंग करना चालू कर देगा।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बैंक में खाता खोलने पर पासबुक देता है।
  • ग्राहक पासबुक को अपडेट कर ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
  • ग्राहक पासबुक के द्वारा अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी देख सकते हैं।
  • पासबुक को अपडेट करवाने के लिए ग्राहक को बैंक में जाना पड़ता है।
  • यह उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जो नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ेकिसी भी गांव का नक्शा कैसे देखें मोबाइल से ऑनलाइन

4. SBI Balance Check – ATM

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक नजदीकी SBI के ATM में जाकर बैलेंस जांचने के अलावा कई अन्य निम्नलिखित सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

  • SBI ATM कार्ड को इन्सर्ट करके छोड़ दें।
  • अब 4 डिजिट वाला ATM पिन को डालें।
  • Balance Enquiry विकल्प को चुनें।
  • आपका अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा।

एटीएम ग्राहक Mini Statement विकल्प को चुनकर अपने पिछले 10 ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही स्टेटमेंट की प्रिंट रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं। जिन ग्राहकों के पास स्टेट बैंक का खाता नहीं है वे भी एसबीआई एटीएम से अन्य बैंक के खाते की बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आरबीआई ने प्रत्येक एटीएम कार्ड पर मुफ्त ट्रांजेक्शन की संख्या को सीमित कर दिया है। बैलेंस इन्क्वायरी को भी ट्रांजेक्शन के रुप गिना जाता है। इस लिमिट के समाप्त होने पर ट्रांजेक्शन फ़ीस देनी पड़ती है।

अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए एटीएम का उपयोग सिर्फ नकदी निकालने के लिए करना चाहिए। बैंलेंस की जानकारी के लिए SBI Balance Check Number या SBI Balance Check SMS का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इससे कितने भी बार चेक करें कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।

SBI Balance Check Online

एसबीआई बैलेंस चेक करना वैसे तो कोई मुश्किल काम नहीं है। मेसेज या कॉल करके बैलेंस की जानकारी चुटकियों में जान सकते हैं। लेकिन कभी-कभी मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने या बैलेंस नहीं होने से बैलेंस चेक करने में असमर्थ होते हैं। इन परिस्थियों में हम SBI Balance Check Online माध्यम से किसी भी नेटवर्क या वाईफाई से कनेक्ट करके बैलेंस की जाच कर सकते हैं। नीचे दिये गये निम्नलिखित तरीकों से ग्राहक SBI Balance Check Online माध्यम से कर सकते हैं।

1. SBI Balance Check Online – YONO

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए SBI YONO एप्लीकेशन बनाया है। इसके ज़रिए मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। नीचे बताए गए चरण के ज़रिए आप अपने समार्ट फोन से अपना SBI अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  • गूगल प्ले स्टोर से एसबीआई योनो एप्लीकेशन डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।
  • इनस्टॉल होने के बाद अपनी एसबीआई योनो (SBI YONO) लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • अब एकाउंट्स आप्शन पर जाएँ और माय बैलेंस पर क्लिक करके अपना बैलेंस चेक करें।
  • कस्टमर्स कई तरह के अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकता हैं।
SBI Balance Check Online

2. SBI Balance Check Online – Net Banking

एसबीआई खाताधारक जिन्होंने इन्टरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे SBI Balance Check Online माध्यम से कर सकते हैं। इन्टरनेट बैंकिंग उपयोग करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरुरत होती है जिसे नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के समय दिया जाता है।

इन्टरनेट बैंकिंग और SBI YONO दोनों एक जैसे है अंतर सिर्फ इतना है की योनो को उपयोग करने के लिए हमें एप्लीकेशन इनस्टॉल करना पड़ता है और इन्टरनेट बैंकिंग में ब्राउज़र के द्वारा लॉगिन किया जाता है।

SBI Balance Check Online through Net Banking
  • अपना एसबीआई खाते की बैलेंस की जानकारी के लिए इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करके Account Summary आप्शन पर जाए यहाँ पर आपको खाते में मौजूद बैलेंस की जानकारी दिखाई देगी।
  • एसबीआई खाताधारक इन्टरनेट बैंकिंग सेवाओं जैसे बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, अकाउंट स्टेटमेंट, आईएमपीएस आदि के लिए अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन एसबीआई के पोर्टल पर जाकर आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
  • आप नेट बैंकिंग से की सभी सेवाओं का उपयोग YONO ऐप से भी कर सकते हैं।

अधिक पूछे जाने वाले सवाल


What is the SBI missed call balance check number?

भारतीय स्टेट बैंक के खाते की बैलेंस जानने के लिए 09223766666 पर एक मिस्ड कॉल करके जान सकते हैं। कॉल करने पर 3 घंटी के बाद कॉल स्वतः ही डिसकनेक्ट हो जायेगा और एसबीआई की तरफ से एक मेसेज आयेगा जिसमे आपके खाते की बैलेंस की जानकारी बताई जाएगी।

How can I check my SBI account balance by SMS?

SMS के माध्यम से अपना एसबीआई खाते की बैलेंस जानकारी के लिए खाताधारक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर BAL लिखकर भेजना होगा। इसके कुछ ही सेकंड बाद आपको एसबीआई से एक खाते के बैलेंस से सम्बंधित मेसेज आएगा।

What is my SBI account number?

एसबीआई का खाता नंबर जानने के लिए बैंक पासबुक का उपयोग कर सकते हैं जिसमे खाताधारक का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी, और पता की जानकारी रहती है। इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग एसबीआई योनो या इन्टरनेट बैंकिंग पर लॉग इन करके Account Summary में जाकर खाते की पूरी जानकारी देख सकते हैं।

  • आखिरी अपडेट: 6 मिनट पहले

हमें आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। कृपया इस लेख के बारे में अपने विचार और सुझाव हमें बताएं। अधिक जानकारी पढ़ते रहने और नवीनतम अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो और सब्सक्राइब करें।

लाइक्स+1
Study Discuss
Logo