Tense in Hindi – Definition, Types, Rules, and Examples

अंग्रेजी व्याकरण में काल Tense in Hindi, Tense Chart in Hindi का सर्वाधिक महत्व माना गया है, क्योंकि समय के अनुसार कार्य कर रहे वाक्य को वर्णन करने में अहम भूमिका निभाता है। Time और Tense दोनों अलग-अलग है, Time का सम्बन्ध क्रिया के अर्थ से रहता है जबकि Tense का सम्बन्ध क्रिया के रूप से रहता है।

आज इस लेख से हम Tense क्या होता है, परिभाषा, प्रकार और इसके पहचान के जरुरी नियम जानेंगे। काल (Tense in Hindi) सीखे बिना हम अंग्रेजी के वाक्य सही लिख या बोल नहीं सकते क्योंकि Tense के कुछ महत्पूर्ण नियम है जिसे वाक्य बनाते समय उपयोग किया जाता है।

Tense in Hindi – Definition

हमें अंग्रेजी से हिंदी या फिर हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने हेतु English Grammar के Tense in Hindi की जरूरत पड़ती है। काल (Tense) के बिना आप किसी भी वाक्य को समझ नहीं पाएंगे और ना ही ट्रांसलेट कर पाएंगे। इसके मुख्य तीन प्रकार होते हैं जिसे हमने विस्तार से निचे नियम सहित समझाया है। हमें पूरी उम्मीद है कि आप इसे एक बार पढ़ने के बाद Tense को अच्छे से सीख जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, Tense के मुख्य प्रकार से जिसे उदाहरण सहित निचे बताया गया है।

Tense in Hindi to English Examples

  • मैं खेल रहा हूं – I am playing.
  • मैं खेल चुका हूं – I have played.
  • मैं खेलता हूं – I play.
  • मैं एक घंटे से खेल रहा हूं – I have been playing for an hour.
  • लड़का दौड़ता है – The boy runs.
  • तुम मुझसे बात करते हो – You talk to me.

Tense Kise Kahate Hain?

काल किसे कहते हैं (Tense Kise Kahate Hain) – टेंस (Tense) लैटिन भाषा के ‘Tempus’ शब्द से बना है जिसका अर्थ ‘Time’ होता है। काल (Tense) से हमें किसी कार्य के करने के समय का बोध होता है। कोई भी कार्य या तो वर्तमान काल में होता है या भूतकाल में या फिर भविष्य काल में होगा।

इसे भी पढ़ेआर्टिकल A, An और The का प्रयोग जरुरी नियम

काल (Tense) के माध्यम से हमें किसी कार्य के होने के सही समय का पता चलता है। घटना वर्तमान में घटित हुई है, बीते हुए समय में हुई है या फिर आने वाले समय में घटित होगी इसकी जानकारी मिलती है।

Types of Tense in Hindi

हमने जाना की Tense क्या होता है और इसकी परिभाषा क्या है। अब Types of Tense in Hindi के बारे में जानेंगे की यह कितने प्रकार का होता है और नियम क्या है। इसके मुख्य प्रकार वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्य काल है जिसे निचे विस्तार से उदाहरण सहित समझाया गया है।

किसी कार्य के समय के सन्दर्भ में Tense निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं। इस हर एक काल के और चार प्रकार होते हैं।

  • वर्तमान काल (Present Tense)
  • भूतकाल (Past Tense)
  • भविष्य काल (Future Tense)

किसी कार्य करने की स्थिति के सन्दर्भ में Tense निम्नलिखित चार प्रकार के होते हैं।

  • सामान्य काल (Indefinite Tense)
  • अपूर्ण काल (Continuous Tense)
  • पूर्ण काल (Perfect Tense)
  • पूर्ण अपूर्ण काल (Perfect Continuous Tense)

Definition of Present Tense – वर्तमान काल

जब किसी वाक्य में क्रिया से वर्तमान समय का बोध हो या कोई कार्य वर्तमान समय में हो रहा हो अथवा अभी-अभी हो चुका हो तो, उसे वर्तमान काल (Present Tense) कहते हैं। वर्तमान काल (Present Tense) के कुछ उदाहरण निम्न हैं।

पहचान के नियम

यदि वाक्य के अंत में ता है, ती है, ते हैं, रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं, चुका है, चुकी है, चुके हैं, लिया है, दिया है, गया है इत्यादि शब्द लगा हो तो वह वाक्य वर्तमान काल (Present Tense) होता है।
हिंदी वाक्यअंग्रेजी अनुवाद
मैं खेल चुका हूं।I have played.
मैं खेल रहा हूं।I am playing.
मैं खेलता हूं।I play.
मैं एक घंटे से सो रहा हूं।I have been sleeping for an hour.
मै रायपुर जा रहा हूं।I am going to Raipur.

वर्तमान काल के प्रकार (Types of Present Tense)

वर्तमान काल (Present Tense) के निम्न मुख्य चार प्रकार हैं। जिसे संछिप्त में निचे बताया गया है।

  1. सामान्य वर्तमान काल (Present Indefinite Tense)
  2. अपूर्ण वर्तमान काल (Present Continuous Tense)
  3. पूर्ण वर्तमान काल (Present Perfect Tense)
  4. पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल (Present Perfect Continuous Tense)

Definition of Past Tense – भूतकाल

जब किसी वाक्य के क्रिया से यह ज्ञात होता है कि किसी कार्य के होने का समय बीत चुका है या कार्य बीते समय में हो रहा था तो, वह भूतकाल (Past Tense) होता है। आइए Past Tense को कुछ उदाहरण से समझते हैं।

पहचान के नियम

यदि वाक्य के अंत में या, यी, ये, या था, यी थी, ये थे, रहा था, रही थी, रहे थे, चुका था, चुकी थी, चुके थे आदि शब्द आता है तो वह भूतकाल (Past Tense) कहलाता है और यह कार्य बीते समय में हो चुका होता है।
हिंदी वाक्यअंग्रेजी अनुवाद
मैं खेल रहा था।I have playing.
मैंने खेला।I played.
मैं खेल चुका हूं।I have played.
मैं एक घंटे से खेल रहा था।I have been playing for an hour.
मै सो रहा था।I was sleeping.

भूतकाल के प्रकार (Types of Past Tense)

भूतकाल (Past Tense) के वर्तमान के जैसे ही निम्न चार प्रकार हैं, जो किसी कार्य करने की स्थिति को बताता है।

  1. सामान्य भूतकाल (Past Indefinite Tense)
  2. अपूर्ण भूतकाल (Past Continuous Tense)
  3. पूर्ण भूतकाल (Past Perfect Tense)
  4. पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल (Past Perfect Continuous Tense)

Definition of Future Tense – भविष्य काल

जब किसी वाक्य के क्रिया से यह पता लगता है कि कोई कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है या भविष्य में होने की सम्भावना हो, तो उसे भविष्य काल (Future Tense) कहते है। इसके कुछ उदाहरण निचे दिए गए हैं।

पहचान के नियम

जब किसी वाक्यके अंत में गा, गी, गे, रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे इत्यादि आता है तो इससे पता चलता है कि यह भविष्य काल (Future Tense) है। इस काल में किसी कार्य के भविष्य में होना बताया जाता है।
हिंदी वाक्यअंग्रेजी अनुवाद
वह खेल रहा होगा।He will be playing.
मैं खेलूंगा।I shall play.
वह खेल चुका होगा।He will has played.
वह एक घंटे से खेल रहा होगा।He will have been playing for an hour.
मै सो रहा होऊंगा।I will be sleeping.

भविष्य काल के प्रकार (Types of Future Tense)

भविष्य काल (Future Tense) में भी वर्तमान और भूतकाल की तरह 4 प्रकार होते हैं, जिसे निचे बताया गया है।

  1. सामान्य भविष्यकाल (Future Indefinite Tense)
  2. अपूर्ण भविष्यकाल (Future Continuous Tense)
  3. पूर्ण भविष्यकाल (Future Perfect Tense)
  4. पूर्ण-अपूर्ण भविष्यकाल (Future Perfect Continuous Tense)

इसे भी पढ़ेक्रिया के V1, V2, V3, V4 बनाने के 10 सबसे आसान नियम

Tense Chart in Hindi

काल (Tense in Hindi) को याद करने का सबसे सरल तरीका है Tense Chart in Hindi इसकी मदद से हम सभी Tense के अंतर, Helping Verbs, पहचान के शब्द इत्यादि को समझ सकते हैं। यदि आप Tenses Chart in Hindi का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे हमने Tense Chart in Hindi का पीडीएफ डाउनलोड लिंक दिया है। जिसे आप आसानी से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल से Tense का अभ्यास कर सकते हैं।


डाउनलोड टेंस चार्ट महत्वपूर्ण पहचान के नियम, सूत्र (Tense Chart in Hindi) फ्री पीडीएफ फाइल।

Tenses (काल) – पहचान नियम
 वर्तमान (Present)भूतकाल (Past)भविष्य (Future)
सामान्य (Indefinite)ता है, ती है, ते, हैआ, ई, ये, या, था, ता, ती, थेगा, गी, गे
अपूर्ण (Continuous)रहा है, रही है, रहे हैरहा था, रही थी, रहे थेरहा होगा, रही होगी, रहे होंगे
पूर्ण (Perfect)चुका है, चुकी है, चुके हैचुका था, चुकी थी, लिया था चुकेगा, चुकेगी, चुकोगे
पूर्ण-अपूर्ण (Perfect Continuous)समय के साथ रहा है, रही है, रहे हैसमय के साथ रहा था, रही थी, रहे थेसमय के साथ रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे
Tenses (काल) – नियम सूत्र
 Simple Sentence
(सामान्य वाक्य)
Negative Sentence
(नकारात्मक वाक्य)
Interrogative Sentence
(प्रश्नवाचक वाक्य)
Present Simple TenseSub + V1 +  S/es  + ObjSub + Do/Does + Not + V1 + ObjDo/Does + Sub + V1 + Obj + ?
Present Continuous TenseSub + Is/Am/Are + V4 + ObjSub + Is/Am/Are + Not + V4 + ObjIs/Am/Are + Sub + V4 + Obj + ?
Present Perfect TenseSub + Has/Have + V3 + ObjSub + Has/Have + Not + V3 + ObjIs/Am/Are + Sub + V4 + Obj + ?
Present Perfect ContinuousSub + Has/Have + been + V4 + ObjSub + Has/Have + Not been + V4 + ObjHas/Have + Sub + been + V4 + Obj + ?
Past Simple TenseSub + V2  + ObjSub + Did not + V1  + ObjDid + Sub + V1  + Obj + ?
Past Continuous TenseSub + Was/Were + V4 + ObjSub + Was/Were + Not + V4 + ObjWas/Were + Sub + V4 + Obj + ?
Past Perfect TenseSub + Had + V3 + ObjSub + Had not + V3 + ObjHad + Sub + V3 + Obj + ?
Past Perfect ContinuousSub + Had been + V4 + ObjSub + Had not been + V4 + ObjHad been + Sub + V4 + Obj + ?
Future Simple TenseSub + Shall/Will + V1 + ObjSub + Shall/Will + Not + V1 + ObjShall/Will + Sub + V1 + Obj + ?
Future Continuous TenseSub + Shall be/Will be + V4 + ObjSub + Shall/Will + Not +be + V4 + ObjShall/Will + Sub + be + V4 + Obj + ?
Future Perfect TenseSub + Shall/Will + Have + V3 + ObjSub + Shall/Will + Not + Have + V3 + ObjShall/Will + Sub + Have + V3 + Obj + ?
Future Perfect ContinuousSub + Shall/Will + Have been + V4 + ObjSub + Shall/Will + Not + Have been + V4 + ObjShall/Will + Sub + Have been + V4 + Obj + ?
V1 = Verb's First Form | V2 = Second Form | V3 = Third Form |  V4 = Verb's ing Form | Sub = Subject |Obj = Object

Tense Examples in Hindi

निचे हमने कुछ Tense Examples in Hindi दिया है जिनका अभ्यास करके हम Tense को और अच्छे से समझ सकते हैं। इसमें से अधिकांश प्रश्न को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा गया है।

हिंदी वाक्यअंग्रेजी अनुवाद
चन्दन और रंजन नही तैरते है।Chandan and Ranjan do not swim
मेरा कुत्ता आजकल नही भौक रहा है।My dog is not barking these days.
मैंने ताजमहल नही देखा है।I haven’t seen the Taj Mahal.
उसने गरीबो को खिलाया।He fed the poor.
मेरा नौकर गायों को पानी नही पिला रहा था।My servant was not drenching the cows.
वह नई नौकरी करेगा।He will join a new job.
मैं अंग्रेजी पढ़ाता रहूँगा।I shall be teaching English.
उसने अपनी कार बेच डाली।He sold his car.
मैं घूमने नही जा रहा था।I was not going for a walk.
क्या मैंने तुम्हारा मदद नही की?Did I not help you?
वह अपनी योजना में सफल क्यों नही हुआ?Why did he not succeed in his plan?
हम लोग दिल्ली जाएँगे।We will go to Delhi.
हम लोग क्रिकेट खेलते है।We play cricket.
सीता पत्र लिख चुकी है।Sita has written a letter.
वह सुन रही थी।She was listening.
वह शाम तक यहाँ पहुँच चूका होगा।He will have reached here by evening.
वह मेरी मदद नही कर रहा है।He is not helping me.
मैं सुबह से पढ़ रहा था।I had been reading since morning
मैं कल आपकी मदद नही करूँगा।I will not help you tomorrow.
तुम लोग झगड़ा नही करते हो।You don’t quarrel
उसके आने के पहले मैं चला गया था।I had gone before she came.
वह मुझे याद कर रही होगी।She will be remembering me.
वह मुझे घंटो से देख रही है।She has been watching me for hours.
वह मुखे दो वर्षो से जानती थी।She had been know me for 2 years.
वह दो घंटो से खेल रहा होगा।He will have been playing for two hours.
राधा यहाँ नाच रही है।Radha is dancing here.
राधा मेरी इन्तेजार कर रही होगी।Radha will be waiting for me.
मोहन अपना कार्य नही किया है।Mohan has not done his work.

अधिक पूछे जाने वाले सवाल

टेंस (Tense) को इंग्लिश और हिंदी में क्या कहते हैं?

टेंस (Tense) लैटिन भाषा के ‘Tempus’ शब्द से बना है जिसका अर्थ 'समय' होता है। इसे इंग्लिश में Tense और हिंदी में काल कहते हैं।

हिंदी में टेंस कितने प्रकार के होते हैं?

हिंदी में टेंस (Tense) के मुख्य तीन प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं।
1. वर्तमान काल
2. भूतकाल
3. भविष्य काल
इन तीनो काल के चार-चार प्रकार और होते हैं।

इंग्लिश में टेंस कितने होते हैं?

इंग्लिश में टेंस (Tense) के तीन मुख्य प्रकार होते हैं।
1. Present Tense
2. Past Tense
3. Future Tense
इन तीनो Tense के चार-चार प्रकार और होते हैं।

Tense कितने प्रकार के होते हैं?

टेंस के कुल 12 प्रकार होते हैं, मुख्य तीन प्रकार Present, Past और Future और फिर इन तीनो काल के अन्य चार-चार प्रकार जो निम्न हैं:
1. Simple
2. Continuous
3. Perfect
4. Perfect Continuous tense

इस आर्टिकल में हमने काल (Tense in Hindi) उसके प्रकार और Tense Chart in Hindi के बारे में जाना। अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई त्रुटी लग रही हो या या सुधार की आवश्यकता लग रही हो तो हमें अपना सुझाव दें।

  • आखिरी अपडेट: 6 मिनट पहले

हमें आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। कृपया इस लेख के बारे में अपने विचार और सुझाव हमें बताएं। अधिक जानकारी पढ़ते रहने और नई अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो और सब्सक्राइब करें।

[social-share-display display="1713108205" force="true"]
Study Discuss
Logo